Tuesday, December 6, 2022

Video Editor

FFMPEG

1. Video का fomat change करने के लिए command  हैं 

ffmpeg -i "C:\ffmpeg\bin\mp4file.mp4" "C:\ffmpeg\bin\mp4filee.mkv"

2. ffmpeg -ss 00:00:10 -i "C:\ffmpeg\bin\mp4file.mp4" -c copy -t 00:00:12 "C:\ffmpeg\bin\mp4fileclip.mp4" 

Create a video clip. SS is the start point, so this is (HH:MM:SS) 56 minutes and 34 seconds into the video. The clip will be 22 seconds long thanks to -t and the -c is to tell FFMPEG to make a copy rather than overwrite.

3. Make a clip and with added text

ffmpeg -ss 00:00:15 -t 5 -i "C:\ffmpeg\bin\mp4file.mp4" -vf drawtext="fontfile=C\\:/Windows/Fonts/arial.ttf: fontsize=200: fontcolor=white: box=1: boxcolor=black@0.8: x=(w-text_w)/2: y=(h-text_h)/2: text='Ravi'" "C:\ffmpeg\bin\tempfff.mp4"

4. Adding subtitles to a video (Link)

Before running the any command on ffmpeg reach to the folder where your files are located e.g. your files are located in C:\ffmpeg\bin so first reach there and then run this commans

 ffmpeg -i mp4file.mp4 -vf subtitles=subtitle.srt mp4filevvSRTv.mp4



Thursday, November 3, 2022

Daily habits to cure your depression in 90 days

यहाँ हम कुछ डेली हैबिट्स का विवरण दे रहे हैं| अगर इन में से आप कम से कम 50 डेली करेंगे तो डिप्रेसन 90 दिनों में ठीक हो सकता है। इसका लॉजिक यह है कि इन कामों को करने से आपको accomplishment की फीलिंग आएगी और accomplishment की फीलिंग depression को समाप्त कर देती है|

1) धूप में बैठना 

2) दोस्तों के साथ गप-शप

3) मोबायल का कम उपयोग करना।

4) पीठ सीधी, कंधे उभरे और छाती चौड़ी रखना 

5) लक्ष्य परम-पद (सिद्ध पद) पाना है इस पर विचार करना

6) जिस चीज़ से extreme fear लगता है वो चीज़ ज़रूर करना और प्राथमिकता से करना

7) Instrumental music सुनना 

8) book reading/study करना 

9) जिस hand  का कम उपयोग करते हैं उसका ज़ियादा उपयोग करना 

10) हँसना 

11) Fear वास्तविक होते हैं जबकि phobia हम create करते हैं, phobia को willpower लगा कर दूर कीजिए 

12) दोनों हाथों को नमस्कार मुद्रा में जोड़ना| इस से brain के दोनों hemispheres balance रहते हैं|

13) मंत्र/सुझाव आदि का लगातार मौन उच्चारण| इससे brain को positive work मिलता रहता है|

14) Low GI foods खाना चाहिए। 

15) 

Thursday, October 20, 2022

Q to Guru And Ans from Guru

 Q to Guru: महान मालिक मुझे डर, फ़ोबिया, एंक्जाइटी, लगातार डराने वाला एक विचार, ख़ुद जज बनना, आदि लगातार बने रहते हैं. इसे क्या कहते हैं.

Guru replies: ये सब जटिलताएं (complexities) हैं. इनको पृथक पृथक बुलाने की जगह जटिलताएं बुलाना चाहिए.

—-

Q to Guru: जटिलताओं से मुक्त करने की कृपा करें.

Guru replies: महान मालिक की कृपा का आवाहन करते हुए, willpower लगाकर यह महूसस करो कि जटिलताएं पीठ के रास्ते से धुएं के रूप में बाहर जा रही हैं. यह प्रक्रिया करते रहो. बाद में महान मालिक से निवेदन करो कि जो जटिलताएं (complexities) बची हैं उनको दिव्य रोशनी से निकाल दे। एसा महसूस करो कि महान मालिक दिव्य रोशनी से जटिलताएं (complexities) निकाल रहे हैं और वे पीठ के रास्ते से धुएं के रूप में बाहर जा रही हैं. महान मालिक से निवेदन करें कि हर कोशिका में भव्यता भर दें और  एसा महसूस करो कि महान मालिक हर कोशिका में भव्यता भर रहे हैं. 

—-

Q to Guru: जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए.

Guru replies: जीवन का लक्ष्य वीर बनकर महावीर बनना है. यह सतत (दिन रात) स्मरण में होना चाहिए.

—-

Q to Guru: 

Guru replies:

—-

Q to Guru: 

Guru replies:





Friday, May 27, 2022

Life lessons from Praman Sagar Maharaj Ji: भावना योग

 दोस्तों नमस्कार 

मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज से हम बहुत सारे लाइफ लेसन्स सीख सकते है। 

इनमें से प्रमुख है भावना योग। भावना योग इस तथ्य पर आधारित है कि हम जैसी भावना भाते हैं वैसा होता है| भावना योग कहता है कि मैं शुद्धआत्मा हूँ यह  भावना बार-बार भाने से शुद्ध आत्मा को प्राप्त किया जा सकता है। मुनि श्री कहते हैं भावना योग जैन धर्म में ही समाहित है। भावना योग करने से डिप्रेसन आदि मानसिक बीमारियाँ खत्म की जा सकती हैं।