Q to Guru: महान मालिक मुझे डर, फ़ोबिया, एंक्जाइटी, लगातार डराने वाला एक विचार, ख़ुद जज बनना, आदि लगातार बने रहते हैं. इसे क्या कहते हैं.
Guru replies: ये सब जटिलताएं (complexities) हैं. इनको पृथक पृथक बुलाने की जगह जटिलताएं बुलाना चाहिए.
—-
Q to Guru: जटिलताओं से मुक्त करने की कृपा करें.
Guru replies: महान मालिक की कृपा का आवाहन करते हुए, willpower लगाकर यह महूसस करो कि जटिलताएं पीठ के रास्ते से धुएं के रूप में बाहर जा रही हैं. यह प्रक्रिया करते रहो. बाद में महान मालिक से निवेदन करो कि जो जटिलताएं (complexities) बची हैं उनको दिव्य रोशनी से निकाल दे। एसा महसूस करो कि महान मालिक दिव्य रोशनी से जटिलताएं (complexities) निकाल रहे हैं और वे पीठ के रास्ते से धुएं के रूप में बाहर जा रही हैं. महान मालिक से निवेदन करें कि हर कोशिका में भव्यता भर दें और एसा महसूस करो कि महान मालिक हर कोशिका में भव्यता भर रहे हैं.
—-
Q to Guru: जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए.
Guru replies: जीवन का लक्ष्य वीर बनकर महावीर बनना है. यह सतत (दिन रात) स्मरण में होना चाहिए.
—-
Q to Guru:
Guru replies:
—-
Q to Guru:
Guru replies: